Lasith Malinga, Umar Gul, Afridi, 3 Clean Bowled Specialist in T20I Cricket | वनइंडिया हिंदी

2020-03-27 139

Yorker is one of the main weapon of Bowlers. But, its not easy to bowl. Bowlers have to do lots of work to be specialised in delivering yorker. Yorker is the main weapon to take wickets in T20 International Cricket. Lasith Malinga is master in delivering yorker. He has recorded the most number of clean bowled in International cricket. Lasith Malinga has done it for 43 times in T20I International cricket.

टी20 फॉर्मेट, क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट. 20 ओवर के इस खेल में गेंदबाजों की खूब दुर्गति होती है. बल्लेबाज हर गेंद पर शॉट लगाने के लिए जाते हैं. ऐसे में गेंदबाजों को जरा सी भी रिलीफ नहीं मिलती है. वैसे भी कौन गेंदबाज चाहेगा पिटना. लिहाजा, गेंदबाजों की कोशिश होती है कि सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करे और विकेट निकाले. टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों का सबसे बड़ा हथियार यॉर्कर होता है. हालांकि, हर गेंदबाज के बस में नहीं है कि वो सही यॉर्कर फेंक सके. यॉर्कर की वजह से गेंदबाजों को विकेट मिलने के चांसेज ज्यादा रहते हैं और बल्लेबाज बोल्ड भी ज्यादा होता है. और न तो एल्बीडब्ल्यू तो पक्का है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे तीज गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किये हैं सबसे ज्यादा बोल्ड.

#LasithMalinga #UmarGul #ShahidAfridi

Free Traffic Exchange